प्रश्न-15. उदधि की प्रशंसा कवि क्यों नहीं 1point
करते?*
O (क)उदधि अपनी प्रशंसा नहीं सुनना चाहता है
O (ख)उसमे बहुत से जीव रहते हैं
O (ग)उसके जल से प्यास नहीं बुझती
(घ)उसके पास पहले ही बहुत जल
Answers
सही उत्तर है, विकल्प...
(ग) उसके जल से प्यास नहीं बुझती
व्याख्या:
उदधि की प्रशंसा कवि इसलिये नही करना चाहते, क्योंकि उदधि यानि सागर की जल किसी का नही होता, ये किसी की प्यास नही बुझा सकता। इसलिये उदधि यानि सागर की प्रशंसा कवि रहीमदास नही करना चाहते। रहीम दास कहते हैं....
धनि रहीम जल पंक को लघु जिय पिअत अघाय।
उदधि बड़ाई कौन है, जगत पिआसो जाय।
अर्थात ‘रहीमदास’ कहते हैं कि महत्व उसका है जो उपयोगी है, अर्थात जो किसी के काम आ सके। थोड़े से कीचड़ के जल से कितने ही जीव-जंतु अपनी प्यास बुझा लेते हैं, जबकि सागर इतना बड़ा और विशाल है परन्तु उसका जल पीने योग्य नही है, उसके जल से कोई अपनी प्यास नही बुझा पाता। अतः महत्व बड़े होने का नही है बल्कि महत्व उपयोगी होने का है। वो ही महान है जो किसी के काम आ सके। अतः कीचड़ का जल सागर के जल से महान है कि वो किसी के काम आ सका।
इसी कारण अत्यन्त विशाल होने पर भी रहीम सागर की प्रशंसा नही करना चाहते।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
रहीम के नीतिपरक दोहों की क्या विशेषता है
https://brainly.in/question/5700731
.............................................................................................................................................
रहीम के अनुसार विपत्ति के समय कौन सबसे बड़ा सहायक होता है।
https://brainly.in/question/17890148
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○