History, asked by ganeshganni9873, 11 months ago

प्रश्न 15.
विद्यालय परिसर को किस प्रकार साफ रखा जा सकता है?

Answers

Answered by bhatiamona
5

Answer:

  • हमें  विद्यालय में हमेशा कूड़ा कूड़ेदान में डालना चाहिए |
  • अपनी कक्षा की रोज़ सफाई करवानी चाहिए |
  • अपने विद्यालय के आस-पास पेड़ लगाने चाहिए ताकी आस-पास हरियाली रहे और ताज़ी हवा मिले |
  • जो बच्चे सफाई नहीं रखते और कूड़ा फैलाते है उनको जुर्माना लगाएँगे |
  • पानी कको व्यर्थ नहीं बहने देंगे |
  • खुले में शौच नहीं जाना चाहिए , शौचालय में सफाई होनी चाहिए और पानी भी फैकना चाहिए |  
Answered by Anonymous
4

विद्यालय जिन्हें विद्या का घर कहा जाता है उनके परिसर को कुछ इस प्रकार साफ रखा जा सकता है

  • विद्यालय परिसर में कूड़ेदान की उचित व्यवस्था
  • नियमित रूप से विद्यालय के परिसर में झाड़ू लगाना
  • आपस में सफाई के प्रति जागरूकता फैलाना
  • समय-समय पर परिसर के अंदर लगे पेड़ों की कटाई

Similar questions