प्रश्न 16.
बीमा को परिभाषित कीजिए।
Answers
Answered by
2
बीमा की परिभाषा के अनुसार...”बीमा एक तरह का अनुबंध है जिसमें बीमा कर्ता को किसी संस्था द्वारा एक निश्चित प्रतिफल जोकि प्रीमियम के रूप में होता है, के बदले भविष्य में होने वाले किसी संभावित नुकसान से हुई क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया जाता है।”
एक विद्वान सर विलियम बेवरीज के अनुसार ”बीमा जोखिमों सामूहिक वहन को कहते हैं” तो दूसरे विद्वान न्यायमूर्ति टिंडल के अनुसार ”बीमा एक अनुबंध है जिसके अंतर्गत बीमित बीमाकर्ता को एक निश्चित अंशदान एक निश्चित घटना के घटित होने के जोखिम उठाने के प्रतिफल के रूप में देता है।
Similar questions