Hindi, asked by chhotubhaijibhaiji, 1 month ago

प्रश्न-16 बादलों के आने पर ग्रामवासी किस प्रकार अपनी खुशियाँ व्यक्त करते हैं ? लिखिए।
[11
ना कैसे तना? परियोजना की कोई दो विशेषताएँ लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
1

बादलों के आने पर ग्रामवासी किस प्रकार अपनी खुशियाँ व्यक्त करते हैं ? लिखिए।

बादलों के आने पर ग्रामवासी बेहद प्रसन्न हो जाते हैं। जब बादल आते हैं तो ग्राम वासियों को ऐसा लगता है कि बहुत दिनों बाद उनके घर में कोई अतिथि आया है। उनके गाँव का तालाब अतिथि के पैर पघारने के लिये पानी भर गया है, पीपल अतिथि स्वागत के लिए तत्पर है। ग्राम वासियों को लगता है कि बादल रूपी अतिथि के आने से उनके गाँव की भूमि पवित्र हो जाएगी। वह अपने घर के खिड़की और दरवाजे से मेहमान को निहार रहे हैं और गर्दन झुका झुका कर स्वागत के लिए तैयार हो रहे है। किशोरियाँ और महिलायें अपने घूंघट की आड़ से तिरछी नजरों से बादल रूपी अतिथि निहार रही है।

Similar questions