History, asked by dineshpal6213, 1 year ago

प्रश्न 16.
चक्रपाणि मिश्र द्वारा रचित दो ग्रन्थों के नाम लिखिए।

Answers

Answered by shishir303
0

‘चक्रपाणि मिश्र’ द्वारा द्वारा दो ग्रंथों के नाम इस प्रकार हैं...  

  1. विश्व वल्लभ  
  2. मुहूर्त माला  

‘चक्रपाणि मिश्र’ महाराणा प्रताप के दरबारी पंडित थे। वह एक उच्च कोटि के विद्वान थे। उन्होंने अपने ग्रंथों के माध्यम से पर्यावरण और कृषि संबंधी परिस्थितियों की विवेचना की है और बहुत सारी समस्याओं का निराकरण प्रस्तुत किया है। शिल्पशास्त्रीय ग्रंथों के रचयिताओं में ‘चक्रपाणि मिश्र’ का स्थान सबसे ऊंचा है।

Similar questions