History, asked by prakasanengr7474, 1 year ago

प्रश्न 16.
हेमू कालाणी कौन थे?

Answers

Answered by shishir303
0

हेमू कालाणी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक युवा सेनानी थे।

हेमू कलाणी भारत के युवा क्रांतिकारी नेता थे, जिनका जन्म 23 मार्च 1923 को सिंध प्रांत के सख्खर नामक शहर में हुआ था। वह गांधी जी से बहुत प्रभावित थे और जब गाँधी जी ने 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन चलाया तो वे भी  स्वतंत्रता के इस आंदोलन में मात्र 19 वर्ष की आयु में कूद पड़े। वे विदेशी वस्तुओं के खिलाफ थे और स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित करते थे।

उन्होंने अपनी क्रातिकारी गतिविधियों से मात्र उन्नीस वर्ष की आयु में ही तहलका मचा दिया था। सन 1942 में ही उनको अपने गुप्त सूत्रों से एक सूचना प्राप्त हुई कि अंग्रेजी की सेना की हथियारों से भरी रेलगाड़ी सिंध से होकर गुजरेगी। तब हेमू कालाणी ने रेल की पटरियों को ध्वस्त करने की योजना बनाई। दुर्भाग्य से वह वह अपनी योजना को कार्यान्वित करने से पहले ही पकड़ लिए गए। अदालत ने उन पर मुकदमा चलाया और उन्हें फांसी की सजा सुनाई। सिंध प्रांत के अनेक प्रतिष्ठित लोगों ने उनकी फांसी को सजा को माफ करने के लिये अंग्रेजों से अपील की तो वायसराय ने उनकी अपील इस शर्त पर स्वीकार की कि हेमू कालाणी अपने अन्य क्रांंतिकारी साथियों का नाम बता दें लेकिन हेमू कालाणी ने ऐसा करने से इंकार कर दिया और इंकलाब जिंदाबाद तथा भारत माता की जय कहते हुए यह युवा क्रांतिकारी सेनानी 21 जनवरी 1943 को मात्र 20 वर्ष से कम की आयु में हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गया।

Similar questions