प्रश्न 16. सुरक्षा परिषद् के अस्थाई सदस्यों का
निर्वाचन किसके द्वारा किया जाता है ? ये सदस्य
कितने वर्षों के लिए निर्वाचित होते हैं ?
उत्तर-सुरक्षा परिषद् के अस्थाई सदस्यों का निर्वाचन
महासभा द्वारा किया जाता है। ये सदस्य दो वर्ष की
अवधि के लिए निर्वाचित होते हैं।
Answers
Answered by
8
भारत आठवीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद काअस्थायी सदस्य चुन लिया गया है. 193 सदस्यीयमहासभा में 184 वोट मिलने के बाद दो साल केलिए भारत को यूएनएससी का अस्थायी सदस्यचुना गया.
Answered by
0
Answer:
महासभा द्वारा सुरक्षा परिषद के 10 अस्थायी सदस्यों तथा सामाजिक एवं आर्थिक परिष्द के 54 सदस्यों एवम् न्यास परिषद के अस्थायी सदस्यों का निर्वाचन किया जाता है। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के सदस्यों का निर्वाचन करने का अधिकार सामान्य रूप से महासभा(आम सभा)एवम् सुरक्षा परिष्ाद को ही हैं।
Similar questions