Hindi, asked by chandarshekharkori15, 4 months ago

प्रश्न-16 साधन कीमत निर्धारण व्यक्ति अर्थशास्त्र के क्षेत्र में आता है। क्यों ?
OTATET​

Answers

Answered by pratyush15899
14

Answer:

हमलोग जानते हैं कि व्यष्टि अर्थशास्त्र पूर्ण रोजगार की मान्यता को लेकर चलता है। व्यष्टि अर्थशास्त्र को कीमत सिद्धांत अथवा मूल्य सिद्धांत के नाम से भी जाना जाता है। इसके अंतर्गत वस्तु की माँग एवं पूर्ति की घटनाओं का अध्ययन किया जाता है।इस प्रकार व्यष्टि अर्थशास्त्र वैयक्तिक समस्याओं का अध्ययन करते हुए समस्त अर्थव्यवस्था के विश्लेषण में सहायता प्रदान करता है।

किसी अर्थव्यवस्था में आवश्यकता के अनुरूप एवं उपलब्ध संसाधनों के आधार पर संयोगों को निर्धारित करना होता है।

इसलिए ऊपर दिए गए संयोगों के आधार पर साधन के संसाधन कीमत निर्धारण व्यक्ति अर्थशास्त्र के क्षेत्र में आता है ।

Similar questions