Social Sciences, asked by Emily9211, 1 year ago

प्रश्न 16.
स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् लागू किये गये भू-सुधार कार्यक्रम कौन-कौन से हैं?

Answers

Answered by rani76418910
0

Explanation:

स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद लागू किए गये भू-सुधार कार्यक्रम निम्नलिखित हैं -

1). जमींदारी प्रथा का उन्मूलन।

2). ज़मीन के मालिक को ज़मीन का मालिक बना दिया गया।

3). किसानों के बीच जमीन का बंटवारा बराबर किया गया।

4). बिचौलियों का उन्मूलन (स्वतंत्रता-पूर्व भूमि राजस्व प्रणाली के तहत किराए पर लेने वाले)

5).  किरायेदारी विनियमन (कार्यकाल की सुरक्षा सहित अनुबंध की शर्तों में सुधार करने के लिए)

Similar questions