प्रश्न 16.
सघन पशु विकास कार्यक्रम को समझाइए।
Answers
Answer:
ask it to google baba he knows everything
Answer:
‘सघन पशु विकास कार्यक्रम’ भारत सरकार द्वारा भारतीय पशुपालकों के लिए एक विशिष्ट कार्यक्रम था। जिसके अंतर्गत पशुपालक के लिए विशिष्ट प्रशिक्षण दिया जाना था। यह ‘सघन पशु विकास कार्यक्रम’ सन 1964-65 में लागू किया गया था। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे देश में दूध का उत्पादन करने वाले पशुपालकों के लिए विशिष्ट प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई। जिसके अंतर्गत उन्हें पशुओं को पालने के उन्नत आधुनिक एवं विकसित तरीकों का प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही इन पशुपालकों को अच्छी गुणवत्ता की नस्ल वाले दुधारू जानवर (गाय और भैंसे) प्रदान की गईं, ताकि वह अधिक दूध का उत्पादन कर सकें। इन पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान के उपाय भी बताए गए
इस कार्यक्रम के फलस्वरुप दूध की उत्पादकता में बढ़ोतरी हुई और पशुपालक भी पशुपालन व्यवसाय में आधुनिक तरीकों से प्रशिक्षित होकर दक्ष हो गये।