Social Sciences, asked by mananmehta5702, 1 year ago

प्रश्न 16.
शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची में किस धारा के अन्तर्गत सम्मिलित किया गया है?

Answers

Answered by rani76418910
2

Answer:

2002 में भारत के संविधान में 86 वें संशोधन ने शिक्षा को संविधान के भाग- III में मौलिक अधिकार के रूप में प्रदान किया।  एक नया लेख 21A डाला गया, जिसने 6-14 वर्ष के बीच के बच्चों के लिए शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार बना दिया। कोई भी बच्चा किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी नहीं है |

Similar questions