Geography, asked by baghelrajesh43, 1 month ago

प्रश्न-17 बाढ़ को रोकने के कोई तीन उपाय लिखिए।​

Answers

Answered by s1218karannikrad1209
12

Answer:

नदी में जल के प्रवाह को नदी के किनारों पर ऊंचे बांध/पुस्ते बनाकर बीच में बनाए रखना ताकि पानी दूर तक न फैल सके। नदी/नालों की जल निकास क्षमता को बीच में गहरा करके बढ़ाना, घूमती हुई नदियों को सीधा करना आदि। नदियों के ऊपरी भाग में जलाशय आदि संरचना बनाकर अपवाह की तीव्रता कम करना ।

Answered by RvChaudharY50
5

प्रश्न :- बाढ़ को रोकने के कोई तीन उपाय लिखिए ?

उतर :-

बाढ़ को रोकने के कुछ उपाय निम्न है :-

  1. ढलान वाली भूमि पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए l
  2. नदी तटबंधों का निर्माण किया जाना चाहिए l
  3. जल निकासी का प्रबंध अच्छा होना चाहिए ताकि भारी वर्षा का पानी इक्कठा ना हो सके l
  4. जलाशयों का निर्माण किया जाना चाहिए l
  5. जहां पर बाढ़ आने का ज्यादा आसार रहता है वहां के लोगों को बाढ़ से बचने के उपाय और बाढ़ के समय बरतने वाली सावधानियों से प्रशिक्षित करना चाहिए l
  6. सरकार को नदियों के राष्ट्रीयकरण के बारे में पहल करने की जरूरत है l अगर किसी तरह सभी नदियों को जोड़ दिया जाए तो देश में कही भी पानी की कमी नहीं रहेगी और बाढ़ आने का खतरा भी टल जाएगा l
  7. ज्यादा से ज्यादा नहरों का निर्माण करवाना चाहिए ताकि जल पर नियंत्रण किया जा सके l

अत हम कह सकते है कि, निम्न उपायों से बाढ़ को रोका जा सकता है l

यह भी देखें :-

महासागरों का मानव जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है समझाइए हिंदी में

https://brainly.in/question/42341452

Similar questions