Social Sciences, asked by nirajnag318gmailcom, 1 month ago

प्रश्न-17 भ्रूण के विकास को प्रभावित करने वाले कारक लिखिए। (कोई पाँच)​

Answers

Answered by Anonymous
0

भ्रूण के विकास को प्रभावित करने वाले कारक :

  • भ्रूण ( एंब्रीयो) को काफी चीजें प्रभाव कर सकती हैं , माता की स्थिति उनका आहार या उनकी आयु, सामाजिक कारण , शारीरिक करण , या वंशानुगत कारक और आदि। भ्रूण के विकास की प्रक्रिया को एंब्रीयोजेनेसीस कहते हैं।

  • ) वंशानुक्रम कारक : यह भ्रूण के विकास को प्रभावित करता हैं । माता- पिता से बच्चे को कुछ विशेषताएं मिलती हैं जो गर्व और जन्म के समय मिलती हैं । यह अनुवांशिक (जेंटिक) कारक होते है।

  • ) गर्ववति माता का स्वास्थ: माता का स्वास्थ अच्छा ना हो तो वह भ्रूण को काफी प्रभाव कर सकता हैं । जिनके कारण गर्भस्थ शिशु का विकास अवरूद्ध होता है । माता का स्वास्थ कुपोषण, गरीबी आदि के कारण खराब हो सकता हैं।

  • ) माता की आयु : अगर माता की आयु कम हैं तो भ्रूण को पूरा पोषण नहीं मिल पाएगा । माता की आयु कम होगी तो वह पूर्ण रूप से बच्चे देने के लिए तैयार नहीं होती हैं ।

  • ) वातावरण : माता किस वातावरण में हैं यह भी भ्रूण के विकास के लिए महत्वपूर्ण होता हैं। सतारात्मक वातावरण काफी ज़रूरी होता हैं।

  • ) शारीरिक कारण : माता की दिनचर्या , पोषण , निद्रा विश्राम , व्यायाम और मनोरंजन।
Similar questions