History, asked by sagermahi2000, 6 hours ago

प्रश्न-17 उदारवादियों द्वारा मान्यता प्राप्त नैसर्गिक अधिकार कौन-से थे?​

Answers

Answered by satyakisingh96
2

Answer:

उदारवादियों द्वारा मान्यता प्राप्त नैसर्गिक अधिकार निम्नलिखित थे...

उत्पीड़न के विरुद्ध अधिकार

संपत्ति संचित करने का अधिकार

धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

अपने विचारों को स्वतंत्रतापूर्वक व्यक्त करने का अधिकार

✎... 19वीं शताब्दी के उदारवादियों का मानना था कि व्यक्तियों को कुछ नैसर्गिक अधिकार स्वतः ही प्राप्त हैं और सरकार व शासकों द्वारा इन अधिकारों का सम्मान करना चाहिए। उदारवादियों के अनुसार इन नैसर्गिक अधिकार को सृजित करने और उन्हें लागू करने के लिए सरकार को सार्वजनिक कानूनों और संविधान को तैयार कर उन्हें पूर्ण रुप से लागू करना चाहिए। उदारवादी कानून और संविधान को शासकों और सरकारी तंत्र द्वारा किए जाने वाले निरंकुश अधिकारों के विरुद्ध सर्वोत्तम उपाय मानते थे।

Similar questions