प्रश्न 17. वार्षिक परीक्षा की समुचित तैयारी का सुझाव देते हुए अपने छोटे भाई को एक पत्र
लिखिए।
[5]
Answers
Answer:
■■"वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए सुझाव देते हुए छोटे भाई को लिखा गया पत्र":■■
महावीर निवास
राममंदिर मार्ग,
कांदिवली(पू)
मुंबई-४०००६६
दिनांक: २ फरवरी,२०२०
प्रिय विनोद,
अनेक आशीर्वाद।
कैसे हो तुम?मैं यहाँ सकुशल हूं।आज मैं यह पत्र तुम्हें तुम्हारी परीक्षा की तैयारियों के लिए सुझाव देने के लिए लिख रहा हूँ।
विनोद,जैसे कि तुम जानते हो,कि कुछ ही दिनों में तुम्हारी वार्षिक परीक्षा आनेवाली है।इसलिए तुम्हें अब पूरा ध्यान तुम्हारे पढ़ाई पर देना होगा।
परीक्षा के लिए तुम्हें बहुत मेहनत से पढ़ाई करनी होगी।पिछले परीक्षा में तुम्हें गणित विषय में कम अंक मिले थे।इसलिए तुम गणित विषय पर ज्यादा ध्यान दो।
रोज एक विषय के लिए समय निश्चित करके पढ़ाई किया करो,जिस वजह से सारे विषयों के लिए तुम्हें पर्याप्त समय मिल पाएगा।
आशा करता हूँ कि तुम मेरे सुझाव को अपनाओगे।माता पिता को मेरा प्रणाम कहना।
तुम्हारा भाई,
रोहन।and Mark me as brainliest