Hindi, asked by dhesarpanchadi2003, 6 months ago

प्रश्न 17. वृद्ध व्यक्ति तुर्की के राष्ट्रपति कमालपाशा
के लिए कौन सा उपहार लाया था ? *
O (क) रंगीन सुतलियों से बनी खाट
O (ख ) पाव - भर शहद
O (ग ) चटाई
O (घ) मोती​

Answers

Answered by shishir303
1

सही जवाब है...

O (ख) पाव - भर शहद

स्पष्टीकरण:

वृद्ध व्यक्ति अर्थात एक बूढ़ा किसान तुर्की के राष्ट्रपति के जन्मदिन पर उन्हें उपहार देने गया। कमाल पाशा पैसा उन दिनों तुर्की के राष्ट्रपति थे। वह ग्रामीण वृद्ध व्यक्ति तुर्की के राष्ट्रपति कमाल पाशा के जन्मदिन पर उन्हें उपहार लेकर आया था। अपने उपहार में वह एक हंडिया में पाव भर शहद लेकर आया था। राष्ट्रपति कमाल पाशा ने उसके उपहार की सराहना करते हुए वृद्ध व्यक्ति से कहा, दादा! आज सर्वोत्तम उपहार तुमने ही भेंट किया है, क्योंकि यह उपहार तुमने दिल से दिया है, इसमें तुम्हारा हृदय का प्रेम छुपा है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions