प्रश्न 18.
भारत में निर्यात-आयात बैंक की स्थापना कब
Answers
Answered by
1
It was established in 2 jan 1982
Answered by
0
भारत में आयात और निर्यात बैंक की स्थापना 1982 में की गई थी।
आयात-निर्यात बैंक उस तरह का बैंक होता है जो विदेशी व्यापार को प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित किया जाता है। यह बैंक आयातकों अर्थात विदेशों से देश में वस्तुएं मंगाने वाले व्यापारियों और निर्यातकों अर्थात देश में बनी वस्तुओं को बाहर विदेश में बेचने के लिए भेजने वाले व्यापारियों को सुविधाएं व सहूलियते प्रदान करता है ताकि वह अपने व्यापार को सुगमता पूर्वक कर सकें। किसी देश की अर्थव्यवस्था पर देश के आयात-्निर्यात व्यापार का बहुत प्रभाव पड़ता है। आयात-निर्यात देश और नीति के अनुसार हो इसके लिये आयात-निर्यात को प्रोत्साहन देने हेतु सरकार आयात-निर्यात बैंक की स्थापना करती है।
आयात से तात्पर्य किसी वस्तु को विदेश से देश में मंगान तथा निर्यात से तात्पर्य देश में उत्पादित किसी वस्तु को विदेश में विक्रय हेतु भेजना है।
Similar questions