प्रश्न 18 - भगवान किसका कल्याण बिना भेदभाव के करते है?
(A)अमीरों का
(B) मोर भक्तों का
(Gअवत मनुष्यों का
(D) इनमें से किसी का नहीं
Answers
Answered by
1
इसका सही जवाब है,
(C) अछूत मनुष्यों का
व्याख्या :
भगवान अछूतों का कल्याण बिना किसी भेदभाव के करते हैं। कवि रैदास अपने पदों में कहते हैं कि भगवान जात-पात या छुआछूत को महत्व नहीं देते। वे समदर्शी हैं। उनके लिए भावना प्रधान है। सारे मनुष्य उनके द्वारा ही बनाए हुए हैं, इसलिए वह किसी में भेदभाव नहीं करते। अछूतों के कल्याण की जब आवश्यकता पड़ती है जो बिना वे बिना किसी भेदभाव के सब का कल्याण करते हैं। दीन दुखियों की वह विशेष रूप से सहायता करते हैं क्योंकि वह गरीबों के नवाज हैं भक्तवत्सल हैं, जो उन्हें भक्ति भाव से याद करता है वह उसका कल्याण करते हैं।
Similar questions