प्रश्न.18. जनहित याचिका गरीबों की किस तरह मदद कर सकती है?
अथवा
उच्चतम न्यायालय के प्रमख क्षेत्राअधिकारों को विस्तार से समझादाए।
Answers
Answered by
10
प्रश्न.18. जनहित याचिका गरीबों की किस तरह मदद कर सकती है?
Answer
जनहित याचिका वह याचिका होती है जिसमें कोई भी व्यक्ति किसी एक समुदाय या किसी भी जनसमूह के हितों या अधिकारों की रक्षा के लिए न्यायपालिका में याचिका दायर कर सकता है। याचिका दायर करने से एक पूरे जन वर्ग को लाभ होता है ना की किसी एक व्यक्ति को और इसिलिए जनहित याचिका गरीब तबके के लोगों का हित करने में सहायक साबित हो सकती है।
अथवा
उच्चतम न्यायालय के प्रमख क्षेत्राअधिकारों को विस्तार से समझादाए।
Answer : -
भारत के सर्वोच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार को सामान्य तौर पर मूल अधिकार क्षेत्र, अपीलीय क्षेत्राधिकार और सलाहकार क्षेत्राधिकार में वर्गीकृत किया जा सकता है। हालाँकि सर्वोच्च न्यायालय के पास अन्य कई शक्तियाँ हैं।
I hope this answers will be help u.
Please mark me as brainliest.
Similar questions