Hindi, asked by rahul6457, 1 year ago

प्रश्न.19 अपनी दिनचर्या बताते हुए अपने मामा जी को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

मामाजी को पत्र

Explanation:

प्रिय मामाजी,

आशा है कि आपसब मेरठ में कुशल

पूर्वक होंगे।यहां हम सब भी बढ़िया हैं।

कुछ दिन पहले मैंने टीवी में देखा कि खाना नाश्ता समय से करने पर स्वेथे ठीक रहता है और रोज़ तेहेलने से हृदय स्वस्थ रहता है।

मैंने कुछ समय से अपनी दिनचर्या में कुछ परिवर्तन किए हैं।

सुबह जल्दी उठकर व्यायाम,फिर चाय

उसके बाद स्नान और पूजा।

नौ बजे से पहले नाश्ता,

फिर स्कूल,

घर आकर खाना खाया एक घंटे आराम किया।चार बजे शाम से पढ़ाई।

६ बजे वॉकिंग जाना

घर आकर पढ़ाई।

नौ बजे खाना कहा लिया

दस बजे रात सो जाना

आशा है आपको मेरी दिनचर्या ठीक लगी होगी

अपनी प्रिया भांजी

निरूपा

Similar questions