Biology, asked by hemantshrivas1710, 2 months ago

प्रश्न-19 डगूज्वर किस मच्छर से फैलता है? लक्षण तथा रोकथाम के उपाय बताइए।
nosauito spreads dengue fever2
Tih​

Answers

Answered by adyav291105
1

डेंगू बुखार, जिसे आमतौर पर हड्डी तोड़ बुखार के रूप में भी जाना जाता है, एक फ्लू जैसी बीमारी है, जो डेंगू वायरस के कारण होती है। यह तब होता है, जब वायरस वाला एडीज मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है। यह रोग मुख्य रूप से दुनिया के उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाया जाता है।

hope it help u

mark me Branilest

Answered by IIRissingstarll
3

\huge\color{cyan}\boxed{\colorbox{black}{ANSWER }}

डेंगू , मच्छर की एक मादा प्रजाति, जिसका नाम एडीज़ है, उससे फैलता है। डेंगू हर वर्ग और हर उम्र के लोगों को अपना शिकार बनाता है।

✿ डेंगू के लक्षण :-

  • तेज़ सिरदर्द होना
  • बुखार और शरीर में थकावट आना
  • मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द
  • जी मिचलाना
  • उल्टी लगना
  • आंखों के पीछे दर्द
  • ग्रंथियों में सूजन
  • त्वचा पर लाल चकत्ते होना

✿ डेंगू का रोकथाम :-

  • घर के आसपास पानी की टंकी ढँककर रखें।
  • कहीं भी पानी इकट्ठा न रखें।
  • कूलर आदि की नियमित सफाई करें व रोज पानी बदल दें।
  • पूरी आस्तीन के कपड़ों से अपने शरीर को ढँककर रखें। पाँवों में मोजे पहनें।
  • शरीर पर मच्छर निरोधक क्रीम लगाएँ, मच्छरदानी लगाकर सोएँ।
  • घर के आसपास मच्छरों को पनपने न दें। डीडीटी आदि का नियमित छिड़काव कराएँ, नीम के पत्तों का धुआँ करें।

Similar questions