Political Science, asked by dhirendra1481998, 6 months ago


प्रश्न.19. किसी विधेयक को कानून बनने के लिये किन-किन अवस्थाओं से गुजरना पड़ता है ? लिखिए।

Answers

Answered by riyariya6871
42

Answer:

विधायक किसी विढाई का प्रारूप होता है अधिनियम बनने से पूर्व विधायक को कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है विधान संबंधी प्रक्रिया विधायक के संसद के किसी भी समय लोकसभा व राज्यसभा में स्थापित किए जाने से आरंभ होती है किसी मंत्री या किसी गैर सरकारी सदस्य द्वारा पुन स्थापित किया जा सकता है

अतः बहुत चीजों से गुजरना पड़ता है कानून बनाने के लिए उन्हें सभी चीज की जानकारी होना आवश्यक है

बिल को कानून में तब्दील करने के लिए दोनों सदनों में पास होना जरूरी है दोनों से दोनों में पास होने के बाद इसी राष्ट्रपति के पास अनुमति को भेजा जाता है राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद बिल एक में तब्दील हो जाता है

किसी विधेयक को कानून बनने के क्रम में यह व्यवस्था से गुजरना पड़ता है उन्हें क्रमवार निम्न प्रकार से सजाया है

(1 ) विधि मंत्रालय का कानून विभाग विधायक तैयार करता है।

(2) संबंध मंत्री विधायक को जरूरत के बारे में प्रस्ताव करता है ।

(3) किसी विधेयक पर चर्चा के लिए प्रस्ताव पारित किया जाता है।

Explanation:

please follow me

Similar questions