Hindi, asked by at5345034, 6 months ago

प्रश्न 19- महाकाव्य एवं खण्ड काव्य में कोई तीन अंतर लिखिए।​

Answers

Answered by anitasingh30052
17

Answer:

महाकाव्य में मुख्य चरित्र के जीवन को समग्रता में धारण करने के कारण विविधता और विस्तार होता है ।

खण्ड काव्य में मुख्य चरित्र की किसी एक प्रमुख विशेषता का चित्रण होने के कारण अधिक विविधता और विस्तार नहीं होता मुक्तक काव्य में कथा-सूत्र आवश्यक नहीं है । .

महाकाव्य में जीवन का सामग्र चित्रण होता है।

इसमें पात्रों की संख्या अधिक होती है।

महाकाव्य- महाकाव्य में किसी महापुरुष के समस्त जीवन की कथा होती है। इसमें अनेक सर्ग होते हैं। महाकाव्य में अनेक शब्द प्रयुक्त होते हैं। प्रधान रस श्रृंगार रस, शांत अथवा वीर रस होता है। इसमें प्रमुख कथा के साथ-साथ प्रासंगिक कथाएं भी जुड़ी होती हैं।

खंडकाव्य- खंडकाव्य की कथा की सबसे बड़ी विशेषता है, कि वह अपने आप में पूर्ण होती है ।इसमें पूरी जीवन की झांकी ना होकर जिंदगी के किसी एक पहल का वर्णन किया जाता है ।समस्त रचना एक ही छंद में बंधी होती है। सीमित कलेवर में भी यह पूर्ण होता है।

Explanation:

यह उत्तर आपकी सहायता करेगा।

Similar questions