प्रश्न-19 ‘रहीम' अथवा 'मीरा बाई ' का साहित्यिक परिचय निम्नलिखित बिन्दुओं के आधार पर
लिखिए-
(क) जन्म तिथि एवं जन्म स्थान
[ {+2=1]
(ख) रचनाएँ (कोई दो)
[2+2=1]
(ग) भावपक्ष की दो विशेषताएँ
[1]
hindi
(घ) कलापक्ष की दो विशेषताएँ।
[1]
Answers
मीरा बाई
जन्म तिथि एवं जन्म स्थान : मीरा बाई का जन्म जोधपुर के चोकङी ( कुङकी ) गाँव में 1503 में हुआ मना जाता है
रचनाएँ (कोई दो) : नरसी जी रो माहेरो, गीत गोविन्द की टीका
भावपक्ष
सगुण भक्ति धारा में कृष्ण को आराध्य मानकर इन्होंने कविताएँ की । गोपियों के समान मीरा भी कृष्ण को अपना पति मानकर माधुर्य भाव से उनकी उपासना करती रही । मीरा के पदों में एक तल्लीनता, सहजता और आत्मसमर्पण का भाव सर्वत्र विद्यमान है।
कलापक्ष
मीराबाई को गुजराती कवयित्री माना जाता है क्योंकि उनकी काव्य की भाषा में गुजराती पूर्वी हिन्दी तथा पंजाबी के शब्दों की बहुतायत है पर इनके पदों का प्रभाव पूरे भारतीय साहित्य में दिखला देता है। इनके पदों में अलंकारों की सहजता और गेयता अद्भुत हैं जो सर्वत्र माधुर्य गुण से ओत-प्रोत हैं।
रहीम
जन्म तिथि एवं जन्म स्थान : 17 दिसम्बर 1556, दिल्ली
रचनाएँ (कोई दो) : रहीम सतसई, श्रृंगार सतसई
भावपक्ष : (1) रहीम अत्यन्त ही लोकप्रिय कवि हैं।
(2) अनुभुति की सत्यता के कारण ही इनके दोहो को जनसाधारण द्व्यरा बात-बात मेइन् पर्युतक किया जाता है ।
कलापक्ष : भाषा-शैली- रहीम की भाषा अवधी और ब्रजी दोनों हैं ।
धन्यवाद