Business Studies, asked by sahuamarnath09, 7 months ago

प्रश्न-19 व्यवसाय में नौकरी के कौन-कौन से अवसर हैं? संक्षिप्त में समझाइए।
Briefly explain the job opportunities in business.​

Answers

Answered by shishir303
0

व्यवसाय में नौकरी के अनेक अवसर हैं। व्यवसाय से तात्पर्य विशेष कौशल एवं ज्ञान से युक्त  होकर किसी आर्थिक गतिविधि को संचालित करना।

व्यवसाय एक बहुत व्यापक शब्द है जो किसी आर्थिक प्रयोजन के लिए किया जाता है। इसमें कोई विशेष हुनर या किसी क्षेत्र विशेष में दक्षता की आवश्यकता होती है। यह व्यापार से भिन्न होता है। व्यापार में केवल वस्तुओं का क्रय और विक्रय किया जाता है, जबकि व्यवसाय में वस्तुओं के क्रय-विक्रय के अलावा बहुत सारी अन्य गतिविधियां भी शामिल होती हैं, जो कोई सेवा प्रदान करने से संबंधित होती है। ये सेवा आर्थिक प्रयोजन से की जाती है। जैसे डाक्टर, वकील, इंजीनियर, दुकानदार, मैनेजर, क्लर्क, रिक्शाचालक, दर्जी, नाई, बढ़ई, व्यापारी ये सब के सब व्यवसायी हैं।

अतः स्पष्ट है कि व्यवसाय में नौकरी के पर्याप्त अवसर हैं। किसी भी व्यवसाय में नौकरी के लिये उस व्यवसाय से संबिंधत तकनीक ज्ञान और दक्षता की आवश्यकता होती है।

उदाहरण के लिये किसी डाक्टर के क्लिनिक पर नर्स या कंपाउंडर की नौकरी मिल सकती है, लेकिन उसके लिये चिकित्सीय ज्ञान आवश्यक होता है।

अतः व्यवसाय में नौकरी के लिये संबंधित तकनीकी ज्ञान होने पर अनेक अवसर हैं।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions