History, asked by barbie9568, 9 months ago

प्रश्न 19.
वर्तमान राजस्थान का एकीकरण कब हुआ?

Answers

Answered by shishir303
0

वर्तमान राजस्थान का एकीकरण 1 नवंबर 1956 को पूर्ण हुआ।

भारत की आजादी के समय राजस्तान 22 निजी रियासतो और ब्रिटिश नियंत्रित क्षेत्र में बंटा हुआ था। इस सबको एकीकृत करके वर्तमान राजस्थान के रूप में लाने की प्रक्रिया सात चरणों में सम्पन्न हुई, जिसमे 8 वर्ष और 7 माह लगे।

हालांकि राजस्थान का पूर्ण रूप से गठन 1 नवंबर 1956 तक सम्पन्न हो पाया था लेकिन राजस्थान दिवस 30 मार्च को मनाया जाता है क्योंकि 30 मार्च 1949 को ही वृहत् राजस्थान का उद्घाटन और तब तक राजस्थान अपना वर्तमान स्वरूप लगभग ले ही चुका था केवल कुछेक रियासतें ही रह गयीं थीं।

Similar questions