Hindi, asked by praveengole, 9 months ago

प्रश्न -1सप्रसंग व्याख्या कीजिए
'खग-कुल कुल-कुल-सा बोल रहा
किसलय का अंचल डोल रहा
लो यह लतिका भी भर लाई-
मधु मुकुल नवल रस गागरी'​

Answers

Answered by shishir303
19

'खग-कुल कुल-कुल-सा बोल रहा

किसलय का अंचल डोल रहा

लो यह लतिका भी भर लाई-

मधु मुकुल नवल रस गागरी'​

संदर्भ व प्रसंग ► यह पंक्तियां जयशंकर प्रसाद की कविता “बीती विभावरी जाग री” से ली गई हैं। इस कविता के माध्यम से कवि ने प्रातःकालीन सौंदर्य का वर्णन किया है और मानवीकरण अलंकार का सुंदर प्रयोग करके प्रातःकालीन सौंदर्य को मानव रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश की है।

व्याख्या ► कवि कहता है कि पक्षियों का कलरव सुनाई पड़ने लगा है और धीरे-धीरे चलने वाली प्रातः कालीन वायु के स्पर्श से पेड़-पौधों की कोंपलों में भी थिरकन सी होने लगी है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लताएं भी जैसे अपने नए अधिखिलें फूलों के रूप में रस की गगरी भर लाई हों।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

(ङ) 'नागरी' कहकर कवि...  को संबोधित करना चाहता है।

https://brainly.in/question/20385315  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by harishnale8982
9

Explanation:

5.

"स्वयं सुसज्जित करके क्षण में

प्रियतम को प्राणों के पण में,

हमी भेज देती हैं रण में

क्षात्र-धर्म के नाते

सखि ! वे मुझसे कहकर जाते।”

Similar questions