Hindi, asked by aishwarya676, 10 months ago

प्रश्न-2 आजकल नदियों में जल प्रदूषण क्यों बढ़ रहा है ?जल को शुद्ध बनाए रखने के लिए आपकी दृष्टि से क्या
क्या उपाय किए जाने आवश्यक है?आपकी भागीदारी क्या होगी?
please answer the question please ​

Answers

Answered by as9758310524
3

Answer:

औद्योगीकरण के परिणामस्वरूप आज कारखानों की संख्या में वृद्धि हुई है लेकिन इन कारखानों को लगाने से पूर्व इनके अवशिष्ट पदार्थों को नदियों, नहरों, तालाबों आदि किसी अन्य स्रोतों में बहा दिया जाता है जिससे जल में रहने, वाले जीव-जन्तुओं व पौधों पर तो बुरा प्रभाव पड़ता ही है साथ ही जल पीने योग्य नहीं रहता और प्रदूषित हो जाता है।

2. जनसंख्या वृद्धि से मलमूत्र हटाने की एक गम्भीर समस्या का समाधान नासमझी में यह किया गया कि मल-मूत्र को आज नदियों व नहरों आदि में बहा दिया जाता है, यही मूत्र व मल हमारे जल स्रोतों को दूषित कर रहे हैं।

3. जब जल में परमाणु परीक्षण किये जाते हैं तो जल में इनके नाभिकीय कण मिल जाते हैं और ये जल को दूषित करते हैं।

4. गाँव में लोगों के तालाबों, नहरों में नहाने, कपड़े धोने, पशुओं को नहलाने बर्तन साफ करने आदि से भी ये जल स्रोत दूषित होते हैं।

5. कुछ नगरों में जो कि नदी के किनारे बसे हैं वहाँ पर व्यक्ति के मरने के बाद उसका शव पानी में बहा दिया जाता है। इस शव के सड़ने व गलने से पानी में जीवाणुओं की संख्या में वृद्धि होती है, जल सड़ाँध देता है और जल प्रदूषित होता है।


aishwarya676: Thank you so much for your great advice on this topic
as9758310524: Welcome
as9758310524: It's my pleasure
aishwarya676: may be we Become Friends
Answered by panchalsuryakant
0

Answer:

हमें नदियों को साफ रखना चाहिए ।

Similar questions