Social Sciences, asked by Priag9337, 1 year ago

प्रश्न 2.
आनंद मठ’ उपन्यास के लेखक हैं
(अ) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(ब) राजा राममोहन राय
(स) रविन्द्र नाथ टैगोर
(द) इनमें से कोई नहीं।

Answers

Answered by vikram1999
0

hey friends,

the correct answer is option (a) Bamking chandra Chatterji

Answered by bhatiamona
0

Answer:

सही उत्तर...

(अ) बंकिम चंद्र चटर्जी

आनंदमठ उपन्यास के लेखक का नाम बंकिम चंद्र चटर्जी है।

आनंदमठ बांग्ला भाषा में लिखा गया एक उपन्यास है। इसकी रचना बंकिमचंद्र चटर्जी ने 1882 में की थी। बंकिम चंद्र चटर्जी को बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के नाम से भी पहचाना जाता है। भारत का राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ भी इसी उपन्यास से लिया गया है। आनंदमठ उपन्यास की कथावस्तु और पृष्ठभूमि राजनीतिक है। इस उपन्यास में उत्तर भारत में 1773 में हुए सन्यासी विद्रोह की गाथा का वर्णन किया गया है। यह उपन्यास पूरी तरह देशभक्ति से ओतप्रोत उपन्यास है। इस उपन्यास का उस समय भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा था।

Similar questions