प्रश्न 2 -आपको पक्षी कैसे लगते हैं? क्या आप पक्षियों को कैद करना चाहोगे?
Answers
❥पक्षी पिंजरे में सुरक्षित रह सकते हैं, या उन्हें आजाद छोड़ देना चाहिए? यह एक गंभीर प्रश्न है और अब खुद सुप्रीम कोर्ट ने इसका जवाब देने पर हामी भर ली है। उसका जवाब तो जो होगा, देर-सबेर सामने आ ही जाएगा, लेकिन पक्षी और इंसान के रिश्तों पर चर्चा आज भी की जा सकती है। तोता-मैना जैसे पक्षियों के साथ लंबे समय से हमारा गहरा आत्मीय रिश्ता रहा है। कुछ जानकार तो यह भी बताते हैं कि पक्षी की संगत में इंसान का स्वास्थ्य अपेक्षाकृत बेहतर रहता है।
Answer:
Mark as brainliest
Explanation:
मेरे अनुसार पक्षियों को पालना बिल्कुल भी उचित नहीं है क्योंकि ईश्वर ने उन्हें उड़ने के लिए पंख दिए हैं, तो हमें उन्हें बंधन में रखना सर्वथा अनुचित है। अपनी इच्छा से ऊँची-से-ऊँची उड़ान भरना, पेड़ों पर घोंसले बनाकर रहना, नदी-झरनों का जल पीना, फल-फूल खाना ही उनकी स्वाभाविक पशु प्रवृत्ति है। आप किसी को भी कितना ही सुखी रखने का प्रयास करें परंतु उसके स्वाभाविक परिवेश से अलग करना अनुचित ही माना जाएगा।