History, asked by shrushti1722, 1 year ago

प्रश्न 2.
आपके विद्यालय से घर जाने के रास्ते में दिखाई देने वाले यातायात संकेतों में से किन्हीं दो संकेतों को चित्रित कर उनके नाम लिखिए।

Answers

Answered by shishir303
0

यातायात संकेत वो संकेत होते हैं, जो वाहनों और लोगों को सड़क पर नियम और कानून का पालन करने के लिये की सहायता करने के लिये सड़क के किनारे छोटे से बोर्डों पर प्रदर्शित किये जाते हैं ताकि प्रदर्शित संकेतों के सहारे लोग अपने वाहन को तय नियम और कानून के अनुसार चलायें। इन नियमों और कानून का पालन करने से किसी संभावित दुर्घटना का कमी से बचा जा सकता है और सड़क का यातायात भी सुचारु रूप से चलता है।

साथ में दो चित्र दिये गयें है...

पहला चित्र पैदल यात्री द्वारा सड़क को सड़क पार करने के लिये उचित स्थान को चिन्हित करना है। (जेब्रा क्रॉसिंग)

दूसरा चित्र वाहन को उस क्षेत्र में प्रवेश निषेध के संबंध में है। (प्रवेश निषेध)

Attachments:
Similar questions