History, asked by veenadsouza3741, 1 year ago

प्रश्न 2.
आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानन्द सरस्वती की शिक्षाओं से हमें सीख लेनी चाहिए
(अ) असत्य को ग्रहण करने की
(ब) केवल स्वयं के धर्म के लोगों से प्रेमपूर्वक व्यवहार करने की
(स) अविद्या के नाश की
(द) इनमें से कोई नहीं

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानन्द सरस्वती की शिक्षाओं से हमें सीख लेनी चाहिए |

(स) अविद्या के नाश की

आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानन्द सरस्वती की शिक्षाओं से हमें अविद्या के नाश की सीख लेनी चाहिए |  

अविद्या के नाश का मतलब भारतीय समाज में फैली धर्मों में 'अविद्या' का अर्थ है , जैसे अज्ञान , गलत धारणाएँ बनी हुई है |  इसी कारण  विद्या की वृद्धि नहीं हो सकती | हमें अंधविश्वास   को खत्म करने का प्रयास करना चाहिए |

Similar questions