Hindi, asked by anilwarkade009, 6 months ago

प्रश्न-2 अचल दीपक समान में रहना में अलंकार है-​

Answers

Answered by MotiSani
2

अचल दीपक समान में रहने में उपमा अलंकार है।

  • जब किसी व्यक्ति या वास्तु की तुलना किसी अन्य व्यक्ति या वस्तु से हो अथवा समानता प्रकट की जाये, वहाँ उपमा अलंकार का प्रयोग होता है।
  • वाक्य में जो वस्तु या प्राणी प्रत्यक्ष होता है, वह उपमेय कहलाता है।
  • उपमेय की तुलना जिस वस्तु या प्राणी से की जाए, वह उपमान कहलाता है।
Answered by shishir303
1

‘अचल दीपक समान रहना’

इस पंक्ति में ‘उपमा अलंकार’ है।  

स्पष्टीकरण:

कवि ‘गिरिजाकुमार माथुर’ ने अपनी कविता ‘पंद्रह अगस्त’ की इन पंक्तियों के माध्यम से देश की सुरक्षा के में लगे पहरेदारों को दीपक की तरह अचल रहने का आह्वान किया है और पहरेदारों की तुलना अचल दीपक से करके दोनों अचल बताया है, अर्थात दीपक और पहरेदार में समानता दर्शायी गयी है, इस कारण यहाँ पर ‘उपमा’ अलंकार होगा

‘उपमा अलंकार’ की परिभाषा के अनुसार ‘जब किन्हीं दो वस्तुओं के गुण आकृति स्वभाव आदि में बिल्कुल समानता दर्शाई जाए अर्थात दो अलग-अलग वस्तुओं की तुलना की जाए तो वहां पर उपमा अलंकार होता है।’

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

अलंकार से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

नाची अचानक ही उठे ब्लू पावस वन मोर इसमें कौन सा अलंकार है

https://brainly.in/question/25545092  

═══════════════════════════════════════════  

सखि सोहत गोपाल के, उर गुंजन की माल।  

बाहिर लसति मानो पिए दावानल की ज्वाल।।  

कौन सा अलंकार है ?  

brainly.in/question/10504474  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Similar questions