Social Sciences, asked by Sameetha3308, 1 year ago

प्रश्न 2.
भारत के संविधान के अनुसार वनों की कितनी श्रेणियाँ बताई गई हैं ?

Answers

Answered by shubham5670
1

Answer:

I think 3.............

Answered by shishir303
0

भारतीय संविधान के अनुसार वनों की तीन श्रेणियां बताई गई है...

  1. राजकीय वन
  2. सामुदायिक वन
  3. व्यक्तिगत वन

राजकीय वन वो होते हैं जो पूरी तरह से सरकारी संरक्षण में होते हैं, जिन पर सरकार का अधिपत्य होता है और वह सरकारी संपति होते हैं।

सामुदायिक वन वह होते हैं जो सरकार और जिनकी किसी विशेष समुदाय या जनता द्वारा मिलजुल कर देखभाल की जाती है और वह सहकारिता के सिद्धांत पर आधारित होते हैं। जिसमें सरकार और जनता की समान रूप से भागीदारी होती है या वो किसी समुदाय विशेष के संरक्षण में होते हैं।

व्यक्तिगत वन वो होते हैं जो किसी व्यक्ति विशेष के अधिकार क्षेत्र में आते हैं यह कोई एकल व्यक्ति हो सकता है या फिर कोई कंपनी या संस्था आदि जिसका इन वनों पर आधिपत्य हो।

Similar questions