प्रश्न-2 चित्रों का अवलोकन करके अपने शब्दों में कहानी लिखिए ।
(05)
Attachments:
Answers
Answered by
3
Answer:
इस चित्र में दिखाया गया है कि एक लकड़हारा है जो एक पेड़ पर चढ़ा है और लकड़ी काट रहा है। पेड़ के नीचे एक नदी है। जब वह पेड़ काटता है तभी उसके हाथ से उसकी कुल्हाड़ी छुटकर नदी में गिर जाती है।
तब वह रोने लगता है।उसकी रोने की आवाज़ सुनकर उस नदी में से एक देवी निकल कर बाहर आ जाती है।
लकड़हारा से पूछती है कि तुम्हारे रोने की वजह क्या है
बताओ मुझे तब लकड़हारा उस देवी को बताता है। फिर देवी उस नदी में हाथ डालती है और और एक सोने की कुल्हाड़ी देते हुए कहती है कि लो यह है लकड़हारा बोला नहीं । फिर देवी ने चांदी के कुल्हाड़ी निकाल कर दिया फिर भी लकड़हारा नहीं लिया। अंत में देवी लोहे की कुल्हाड़ी दे दिया और लकड़हारा उसे ले लिया। देवी लकड़हारे के ईमानदारी से खुश हो जाती है और उसे सोने और चांदी के कुल्हाड़ी दे देती है।
Similar questions