प्रश्न 2 'गुदड़ी का लाल होना ' मुहावरे का अर्थ बताइए एवम्
वाक्य में प्रयोग कीजिए।
2
Answers
Answer:
गुदड़ी का लाल मुहावरे का अर्थ gudadee ka laal muhaavare ka arth – गरीब घर मे जन्मा हुआ गुणवान बालक ।
वाक्य में प्रयोग -
(1) अपने वंश मे अब्दुल कलाम सच मुच गुदड़ी कें लाल थे ।
(2) भगवान कृष्ण अपने माता पिता के लिए गुदड़ी का लाल था ।
(3) जब राम का जन्म हुआ तभी लोगो ने कह दिया था की यह आपके घर मे गुदड़ी का लाल बनकर अया है ।
(4) जब गरीब घर का बेटा ने देश मे अपना नाम कर दिया तब सभी लोगो ने मान लिया की यह अपने वंश मे गुदड़ी का लाल है ।
Explanation:
दोस्तो जब किसी गरीब के घर मे जिसके पास खाने को भी समय पर नही होता और उसके घर मे सभी लोग बेवकुफ हो जो अपने अलावा कुछ और सोच नही सकते है कहने का अर्थ है गरीब के घर मे जब ऐसे बालक का जन्म हो जाता है जो उस घर मे सबसे अलग हो जिसके पास बहुत गुण हो जो उसके पुर्वजो मे नही थे तो ऐसे बालक को ही गुदड़ी का लाल कहते है ।
Explanation:
गुदड़ी का लाल मुहावरे का अर्थ – गरीब घर मे जन्मा हुआ गुणवान बालक ।
अपने वंश मे अब्दुल कलाम सच मुच गुदड़ी कें लाल थे ।