प्रश्न-2 जब हम किसी भीगे हुए कपड़े को झटकते हैं, तो उसमें से पानी बाहर क्यों निकलता है ?
Answers
जब हम गीले कपड़े को झटकते हैं, तो उसमें से पानी इसलिए बाहर निकलता है क्योंकि पानी कपड़े में विराम जड़त्व की अवस्था में होता है और वह अपनी विराम जड़त्व की अवस्था में ही रहना चाहता है, लेकिन कपड़े को झटकने से एक बाहरी बल उत्पन्न होता है और पानी बाहर आ जाता है।
न्यूटन के प्रथम नियम के अनुसार कोई भी वस्तु अपनी अवस्था में परिवर्तन का विरोध करती है, जब तक उस पर कोई बाहरी बल कार्यरत ना हो, वह वस्तु अपनी अवस्था में ही बने रहना चाहती है। न्यूटन के इस नियम को जड़त्व का नियम भी कहा जाता है।
गीले कपड़े में संचित पानी विराम जड़त्व की अवस्था में होता है और वह अपनी उसी अवस्था में रहता है, लेकिन कपड़े झटकने के कारण उस पानी पर एक बाहरी बल कार्यरत हो जाता है और इस बल के कारण वह पानी बाहर आ जाता है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
स्वचालित वाहनों के पहिए खाँचेदार क्यों होते हैं ?
https://brainly.in/question/20467112
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
kyunki vah kapde sukhte hh tu usmese pani nikal ta hai