Biology, asked by sunilparmarmp45, 3 months ago

प्रश्न 2. लघुबीजाणुधानी तथा गुरुबीजाणुधानी के बीच अंतर स्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by payalft029
3

गुरूबीजाणु वृद्धि करके भ्रूण कोष बनाते हैं। यह मादा युग्मकोद्भिद कहलाता है। इसमें मादा युग्मक (अण्ड कोशिका) बनाता है। लघु तथा गुरु बीजाणुजनन के समय अर्द्धसूत्री विभाजन होता है लघु तथा गुरु बीजाणुजनन के फलस्वरूप अंत में नर तथा मादा युग्मकोद्भिद विकसित होते हैं।

Answered by Anonymous
18

Explanation:

गुरूबीजाणुधानी अंडप के अंडाशय में जरायु से विकसित होती है। (2) गुरूबीजाणुधानी (बीजांड) चारों ओर से वाह्य तथा अंतः अध्यावरण से घिरी होती है। (3) एकमात्र गुरूबीजाणु मातृ कोशिकाओं से अर्द्धसूत्री विभाजन द्वारा चार अगुणित गुरुबीजाणु बनते हैं । इनमें से तीन नष्ट हो जाते हैं , एक गुरूबीजाणु क्रियाशील रहता है

mark as brilliant

Similar questions