Hindi, asked by kaniskaojha951, 4 months ago


प्रश्न 2 मीडिया द्वारा प्रस्तुत की गई घटनाएं कई बार समस्याएं बन जाती है ऐसी किसी घटना का उल्लेख करो।​

Answers

Answered by tiwarishashwat125
2

उत्तर :

मीडिया द्वारा पूरी तरह से जांचे-परखे बिना प्रस्तुत की गई घटनाएं ही हमेशा समस्याएं बन जाती है।

ऐसी एक घटना का उल्लेख निम्न प्रकार से है :

अभी अभी पूरे संचार माध्यम यह प्रसारित कर रहे हैं कि ‘क’ देश का निर्दोष व्यक्ति गलती से सीमा पार कर 'ख’ देश में चला गया है जिसे वहां की सरकार आतंकवादी समझ कर फांसी की सजा दे रही। ‘क’ देश उस निर्दोष को छोड़ने के लिए 'ख’ देश से विनती करता है तो 'ख’ देश उसके बदले में 'क' देश में फांसी की सज़ा पाए हुए अपने नागरिक को छोड़ने के लिए कहता है। 'ख’ देश का व्यक्ति अपराधी है। जब ‘ख’ देश से पूछा गया तो उन्होंने इस प्रकार के किसी भी प्रस्ताव से मना कर दिया। इस प्रकार मीडिया द्वारा प्रस्तुत यह अस्पष्ट घटना समस्या बन गई।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Answered by Shreyanshijaiswal81
2

मीडिया प्रचार-प्रसार का वह सशक्त माध्यम है जिसकी पहुँच जन-जन तक हो गई है। आज मीडिया अपने साधनों द्वारा किसी खबर को आनन-फानन में अधिकाधिक लोगों तक पहुँचा देता है। कई बार मीडिया के लोग जल्दीबाज़ी में किसी खबर का श्रेय लेने के चक्कर में कुछ गलतियाँ कर जाते हैं जिसका परिणाम समस्या बन जाता है। अभी कुछ दिनों पहले सहारनपुर में समाज के एक वर्ग द्वारा कार्यक्रम से लौटते समय समाज के तथाकथित उच्चवर्ग के लोगों ने गाली-गलौज की और पथराव किया। मीडिया ने इस खबर को इस तरह प्रसारित किया कि दंगा होने की स्थिति बन गई। स्थिति सामान्य होने में दो सप्ताह से अधिक समय लग गया। इससे सामाजिक सद्भाव की स्थिति भी खराब हो गई।

Similar questions