Hindi, asked by rajeshkumarpra10, 6 hours ago

प्रश्न 2-मानचित्र प्रक्षेप के सिद्धांत को समझाइए तथा भू ग्रिड का रेखाचित्र बनाइए।​

Answers

Answered by prashant1905
0

Answer:

पेड़ कटाने वाले काट गए

क्या सोचा था एक पल में

वो किसी परिदे का घर उजाड़ गए

क्यों सोचा था एक पल में

वो धरती की मजबूत नीव उखाड़ गए

कितनी ही भूमि को वो सुनसान बना गए

इस पर्यावरण का मंजर वो एक पल में उजाड़ गए

ना करो इस पर्यावरण का उपहास

ये इस धरती का अपमान है

हर एक पेड़ पौधा और जीव जन्तु

इस धरती का सम्मान है

अगर करोगे इस धरती के साथ खिलवाड़

तो आने वाला कल होगा अन्धकार मय

इस बात को सोचो और चलो

करो एक सुनहरे पल की पहल

जो आने वाले जीवन को करे हरा भरा

और खुशहाल

Answered by gursharanjali
0

Answer:

गोलाकार पृथ्वी अथवा पृथ्वी के किसी बड़े भू-भाग का समतल सतह पर मानचित्र बनाने के लिए प्रकाश अथवा ज्यामितीय विधियों के द्वारा निर्मित अक्षांस-देशान्तर रेखाओं के जाल या भू-ग्रिड को मानचित्र प्रक्षेप (map projection) कहा जाता हैं।

Similar questions