प्रश्न 2: मृदु गति से कौन आता है?
Answers
Answered by
15
¿ मृदु गति से कौन आता है ?
✎... मृदु गति संसार का स्वामी यानी ईश्वर आता है।
‘पथिक’ कविता में कवि कहता है। जब आधी रात में अंधकार सारे संसार को ढक लेता है। तब इस अंधकार को मिटाने हेतु संसार का स्वामी यानी ईश्वर मुस्कुराते हुए धीमी गति से आता है और समुद्र के तट पर खड़ा होकर आकाशगंगा के मधुर गीत गाने लगता है। तब जगत का अंधकार मिट जाता है और ईश्वर इस कार्य को देखकर चंद्रमा हंसने लगता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
चंद्रमा कब हँसने लगता है?
https://brainly.in/question/44391616
प्रश्न १ संसार को कौन और कब ढक लेता है?
https://brainly.in/question/44397206
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions