प्रश्न-2
निम्न्लिखित परिच्छेद को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए |
पशु-पक्षी जहाँ जन्म लेते हैं, उस देश को प्रेम करते हैं। जंगल में पैदा
हुए किसी जानवर को भी आप पिंजरे में बंद कर सकते हैं, उसे लाख आराम
पहुँचाने की कोशिश कर सकते हैं, पर वह सुखी नहीं हो सकता। उसे तो
जंगल ही प्यारा लगता है और पंछी हो तो आकाश में उड़ना पसंद करता है।
पिंजरे में बंद करने से कदापि सुखी नहीं हो सकता, क्योंकि उसका देश तो
खुला आसमान, पेड़ों की शाखा में बनाया गया नीड़ है। वहाँ वह धूप, वर्षा
और ठंड की कठिनाई सहकर भी सुखी रह सकता है।
(1) पंछी को क्या पसंद नहीं है ?
(2) 'पंछी का घर के लिए कौन-सा शब्द है ?
(3) पशु को क्या प्यारा लगता है ?
(4) विलोम शब्द की सही जोड़ पहचानिए।
(A) पसंद x अपसंद (B) धूप धूआँ (C) देश x भारत
(D) बंद x खुला
(5) प्रस्तुत परिच्छेद का उचित शीर्षक दीजिए ।
Answers
Answered by
15
Answer:
1. पक्षियों को मनुष्य के द्वारा उन्हें पिंजरे में कैद करना लगातार जंगलों को काटना और पक्षियों का शिकार करना पसंद नहीं है
2. जंगल
3. जंगल में रहना
4. बंद, खुला
5. हमारे प्यारे पशु पक्षी
Similar questions
English,
1 month ago
Math,
1 month ago
Social Sciences,
4 months ago
Math,
4 months ago
Math,
10 months ago