प्रश्न
2 निम्न पद्यांश की पढ़कर पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए :-
चिड़िया को लाख समझाओ, कि पिजरे के बाहर
धरती बहुत बड़ी है, निर्मम है, वहाँ हवा में उन्हें
अपने जिस्म की गन्ध तक नहीं मिलेगी
यूँ तो बाहर समुद्र है, नही है, झरना ळे,
पर पानी के लिए भटकना है
वहाँ कटोरी में भरा जल गटकना है
बाहर दाने का टोटा है, वहाँ चुग्गा मोटा है।
बाहर बहेलिये का डर है, निर्द्वन्द कंट स्वर लें
फिर भी चिड़िया मुक्ति का गाना गायेगी,
मारे जाने की आशंका से मरे होने पर भी,
पिंजरे से जितना अंग निकाल सकेगा निकालेगी
हर सूजारे लगायेगी,
और पिंजरा टूट जाने पर या खुल जाने पर उड़ जायेगी।
क) कवि के अनुसार धरती कैसी हैं?
ख) चिड़िया को किसके लिए भटकना पड़ेगा?
ग) चिड़िया को बाहर किसका डर हैं?
घ) बाहर प्राणों का खतरा होने पर भी चिड़िया मुक्ति का गाना क्यों? गाना चाहती हैं?
ङ) चिड़िया कब उड़ जायेगी?
Answers
Answered by
0
Explanation:
1) कवि के अनुसार धरती बड़ी और निर्मम है
2) चिड़िया को पानी के लिए भटकना है
3) चिड़िया को बहार bhaeliye का डर है
Answered by
0
Answer:
क) कवि के अनुसार धरती बहुत बड़ी है।
ख) चिड़िया को पानी के लिए भटकना पड़ेगा।
ग) चिड़िया को बाहर बहेलिया का डर है।
ङ) चिड़िया पिंजरे के टूट जाने पर उड़ जायेगी।
Similar questions