Hindi, asked by sakhilesh218, 4 months ago

प्रश्न 2. निम्न पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(10

जब बहुत सुबह चिड़ियां उठकर, कुछ गीत खुशी के गाती है।
कलियां दरवाजे खोल-खोल
जब झुरमुट से मुस्कुराती है।
खुशबू की लहरें जब घर से,
बाहर आ दौड़ लगाती है,
हे जग के सिजनहार प्रभु
तब याद तुम्हारी आती है!!
जब छम- छम बूंदे गिरती हैं,
मैदानों में वन-बगों में,
जब हरियाली लहर आती है।
जब ठंडी-ठंडी हवा कहीं से,
मस्ती ढोलक लाती है।
हे जग के सिजनहार प्रभु!
तब याद तुम्हारी आती है!!
प्रश्न 1. सवेरे सवेरे खुशी के गीत कौन गाती है?
प्रश्न 2. प्रातः काल को मनोरम बनाने में हवा का योगदान लिखिए?
प्रश्न 3. ठंडी हवा चलने से पहले वातावरण किस प्रकार का था?
प्रश्न 4. 'जग' का दो पर्यायवाची शब्द लिखिए?​

Answers

Answered by kanchanachouhan
0

Answer:

जब बहुत सुबह चिड़ियां उठकर, कुछ गीत खुशी के गाती है।

Answered by poojarani6030
0

Answer:

bdi mehnat mari hai type krne mein kuch pd bhj liya kro

Similar questions