प्रश्न-2 निम्न शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखिए।
1. अंबर 2. गंगा
प्रश्न-3 मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए।
1. सिर आंखों पर बिठाना । 2. अपना उल्लू सीधा करना ।
प्रश्न 4 इन और आहट से दो-दो शब्द बनाइए ।
प्रश्न 5 सम श्रुति भिन्नार्थक शब्दों को वाक्य में प्रयोग कीजिए।
दिन , दीन
प्रश्न-6 वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखिए।
1. कानून के विरुद्ध 2. जिसका जन्म ना हुआ हो
प्रश्न-7 दिगु समास , तत्पुरुष समास तथा बहुव्रीहि समास के दो- दो उदाहरण लिखिए ।
Answers
पर्यायवाची शब्द :-
1) अंबर :- आकाश , आसमान , गगन,
2) गंगा :- भगीरथी , मंदाकिनी
प्रश्न-3 मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए।
1) सिर आंखों पर बिठाना :- बहुत सम्मान देना
वाक्य :- अच्छे लोगो को तो हर कोई सिर आंखो पर बैठाने को तैयार है ।
2) अपना उल्लू सीधा करना:- मतलब निकालना
वाक्य :- रमेश को अच्छा व बुरे से क्या लेना देना वह तो बस अपना उल्लू सीधा करता है ।
प्रश्न 4 :-इन और आहट से दो-दो शब्द बनाइए ।
आहट :- बौखलाहट, घबराहट .
इन:- मालकिन,नारकीय
दिन :- .आज का दिन सुहावना है
दीन:- .हमे दीन लोगो की मदत krni chahiye
प्रश्न 5) वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखिए।
1. कानून के विरुद्ध :- गैरकानूनी
2. जिसका जन्म ना हुआ हो :- अजन्मा
प्रश्न 6) दिगु समास , तत्पुरुष समास तथा बहुव्रीहि समास के दो- दो उदाहरण लिखिए ।
1) दिगु समास :- द्विगु समास के कुछ अन्य उदाहरण :
त्रिलोक : तीन लोकों का समाहार
नवरात्र : नौ रात्रियों का समूह
2) तत्पुरुष समास :- परलोकगमन : परलोक को गमन।
शरणागत : शरण को आया हुआ।
3) बहुव्रीहि समास :- कलह है प्रिय जिसको वह = कलहप्रिय (कर्म में उक्त)
जीती गई हैं इन्द्रियाँ जिससे वह = जितेन्द्रिय (करण में उक्त)
꧁☘︎ʜᴏᴘᴇ ɪᴛ ʜᴇʟᴘs ᴜ☘︎꧂
2. पर्यायवाची:-
1. अंबर = आकाश, आसमान, गगन, फलक, नभ।
2. गंगा = जाह्नवी, त्रिपथगा, त्रिपथगामिनी, देवनदी, नदीश्वरी, भागीरथी, मंदाकिनी, विष्णुपदी, सुरधुनि, सुरनदी, सुरसरि, सुरापगा, देवापगा
3. मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए:-
1. सिर आंखों पर बिठाना
अर्थ = बहुत आदर सत्कार करना ।
वाक्य = घर में आए मेहमान को हर कोई सिर आंखो पर बैठाता है ।
2. अपना उल्लू सीधा करना
अर्थ = अपना मतलब निकालना।
वाक्य = आजकल के नेता अपना उल्लू सीधा करने के लिए ही लोगों को भड़काते है।
4. इन और आहट से दो-दो शब्द बनाइए :-
आहट = चिल्लाहट
= आहट
इन = आसन
= आजन्म
5. सम श्रुति भिन्नार्थक शब्दों को वाक्य में प्रयोग कीजिए :-
ऐसे शब्द 'श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द' कहलाते हैं। जैसे- घन और धन दोनों के उच्चारण में कोई खास अन्तर महसूस नहीं होता परन्तु अर्थ में भिन्नता है। (1) असन- भोजन- संतुलित असन स्वास्थ्यकर होता है। आसन-बैठने की वस्तु-मेरे गुरु महाराज आसन पर बैठ गये।
दिन = पुनः दिन
6. वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखिए।
1. कानून के विरुद्ध = गैरकानूनी
2. जिसका जन्म ना हुआ हो = अजन्मा
7. दिगु समास , तत्पुरुष समास तथा बहुव्रीहि समास के दो- दो उदाहरण लिखिए :-
दिगु समास = त्रिलोक : तीन लोकों का समाहार
= नवरात्र : नौ रात्रियों का समूह
= अठन्नी : आठ आनों का समूह
= दुसुती : डो सुतो का समूह
तत्पुरुष समास = परलोकगमन : परलोक को गमन।
= शरणागत : शरण को आया हुआ।
= आशातीत : आशा को लाँघकर गया हुआ।
बहुव्रीहि समास = त्रिलोचन : तीन आँखों वाला (शिव)
= गजानन : गज से आनन वाला (गणेश )
.
.
.
.
.
हम आशा करते हैं कि आपको इस उत्तर से मदद मिली होगी।
.
.
.
{कृपया जवाब गलत होने पर रिपोर्ट न करें, हमने आपको सही उत्तर देने की पूरी कोशिश की है}