Hindi, asked by Anonymous, 2 months ago

प्रश्न-2 निम्न शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखिए।


1. अंबर 2. गंगा

प्रश्न-3 मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए।



1. सिर आंखों पर बिठाना । 2. अपना उल्लू सीधा करना ।


Answers

Answered by piyush433062
3

Explanation:

प्रश्न-2 निम्न शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखिए।

1. अंबर — आकाश, आसमान, गगन, फलक, नभ।

2. गंगा — सुरसरि, त्रिपथगा, देवनदी, जाह्नवी, भागीरथी।

प्रश्न-3 मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए।

1. सिर आंखों पर बिठाना ।

a. मुहावरे का हिंदी में अर्थ – बहुत आदर-सत्कार करना

b. वाक्य प्रयोग – शिरडी में साईं बाबा के आने पर शिरडी वासीय़ों ने बाबा को सर आँखों पर बिठा लिया था।

2. अपना उल्लू सीधा करना ।

a. मुहावरे का हिंदी में अर्थ — मतलब निकालना

b. वाक्य प्रयोग — अपना उल्लू सीधा करने के लिए लोग अपने मित्रों को भी धोखा देने से नहीं चूकते।

hope it will help you dear ☺️

Answered by bhavika123456
0

1.आकाश, आसमान, गगन, फलक, नभ।

2.सुरसरि, त्रिपथगा, देवनदी, जाह्नवी, भागीरथी।

अर्थ=ज्यादा आदर करना जहां अत्यधिक आदर सत्कार करना किसी व्यक्ति का

वाक्य=रमेश जब से बड़ा अधिकारी बना है लोग उसे सर आँखों पर बिठा रहे हैं।

अर्थ =मतलब निकालना

वाक्य प्रयोग= अपना उल्लू सीधा करने के लिए लोग अपने मित्रों को भी धोखा देने से नहीं चूकते

Similar questions