Hindi, asked by dewanganpiyush57, 3 months ago

प्रश्न 2. निम्नलिखित अपठित पद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखिये-
(कोई चार)
अंक-04 शब्दसीमा 75-100
मेघ आए बड़े बन ठन के सैयर के।
आगे-आगे नाचती-गाती बयार चली,
दरवाजे-खिड़कियों खुलने लगी गली-गली।
पाहुन ज्यों आए हो गाँव में शहर के।
मेघ आए बड़े बन-उनकेवरहे।
पेड़ झुक झांकने लगे गरदन उचकाये,
आँधी चली, धूल भागी घाघरा उठाये,
बूढे पीपल ने आगे बढ़कर जुहार की।
बरस बाद सुधि ली-ही-
बोली अकुलाई लता ओट हो किवार की।।
(क) 'पाहुन किसे कहा गया है और क्यों?
(ख) मेध किस रूप में और कहाँ आए?
(ग) मेघों के आने पर गाँव में क्या-क्या परिवर्तन दिखाई देने लगे?
(घ) बुढा कीपल किसके रुप में है? उसने क्या किया?
(ड) "लता कौन है? उसने क्या शिकायत की?

Answers

Answered by shishir303
1

(क) 'पाहुन किसे कहा गया है और क्यों?

➲  ‘पाहुन’ मेघ यानि बादलों को कहा गया है, क्योंकि बादल ही साल में कुछ समय के लिये आते हैं, और फिर चले जाते हैं।

(ख) मेघ किस रूप में और कहाँ आए?

➲  मेघ पाहुन यानि मेहमानों के रूप आकाश में आये और बरस कर चले गये।

(ग) मेघों के आने पर गाँव में क्या-क्या परिवर्तन दिखाई देने लगे?

➲  मेघों के आने पर गाँव में ठंडी बयार चलने लगी, घरों के खिड़की दरवाजे हवा से खुलने-बंद होने लगे, पेड़ हवा के वेग से झुकने लगे।

(घ) बूढा पीपल किसके रुप में है? उसने क्या किया?

➲  बूढ़ा पीपल याचक के रूप में है, उसने मेघों का शुक्रिया अदा किया।

(ड) "लता कौन है? उसने क्या शिकायत की?

➲  लता लचीले पौधे हैं, उसने बरसों बाद सुध लेने की शिकायत की।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions