प्रश्न 2.निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के सही विकल्प चुनिए :-
सिने जगत के अनेक नायक - नायिकाओं, गीतकारों, कहानीकारों और निर्देशकों को हिंदी के माध्यम से पहचान मिली है I यही कारण है कि गैर - हिंदी भाषी कलाकार भी हिंदी के ओर आए हैं I समय और समाज के उभरते सच को परदे पर पूरी अर्थवत्ता में धारण करने वाले ये लोग दिखावे के लिए भले ही अंग्रेजी की आग्रही हों लेकिन बुनियादी और ज़मीनी हकीकत यही है कि इनकी पूँजी, इनकी प्रतिष्ठा का एकमात्र निमित्त हिंदी ही है I लाखों - करोड़ों दिलों की धड़कनों पर राज करने वाले ये सितारें हिंदी फ़िल्म और भाषा के सबसे बड़े प्रतिनिधि हैं I 'छोटा परदा' ने आम जनता के घरों में अपना मुकाम बनाया तो लगा हिंदी आम भारतीय की जीवन - शैली बन गई I हमारे आध्यग्रंथों - रामायण और महाभारत को जब हिंदी में प्रस्तुत किया गया तो सड़कों का कोलाहल सन्नाटे में बदल गया I 'बुनियाद' और 'हम लोग' से शुरू हुआ सोप ऑपेरा का दौर हो या सास - बहु धारावाहिकों का, ये सभी हिंदी की रचनात्मकता और उर्वरता के प्रमाण हैं I 'कौन बनेगा करोड़पति' से करोड़पति चाहे जो बने हों, पर सदी के महानायक की हिंदी हर दिल की धड़कन और हर धड़कन की वाणी बन गई I सुर और संगीत की प्रतियोगिताओं में कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, असम, सिक्किम जैसे गैर - हिंदी क्षेत्रों के कलाकारों ने हिंदी गीतों के माध्यम से पहचान बनाई I 'डिस्कवरी' चैनल हो या बच्चों को रुझाने - लुभाने वाला 'टॉम ऐंड जेरी' - इनकी हिंदी उच्चारण की मिठास और गुणवत्ता अद्भुत, प्रभावी और सहज ग्राह्य है I धर्म-संस्कृति, कला- कौशल, ज्ञान- विज्ञान -सभी कार्यक्रम हिंदी के फैलाव के प्रमाण हैं I
Option 1
i) गैर हिंदी क्षेत्र के कलाकार हिंदी सिनेमा में ______ आते हैं :- *
1 point
क. हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए
ख. लोकप्रियता, इज्जत और आर्थिक लाभ के लिए
ग. मुंबई में रहने के लिए
घ. अपने घर से दूर रहने के लिए
ii) दूरदर्शन पर ______ कार्यक्रम देखने पर सड़कें सुनसान हो जाती थी। *
1 point
क. हिंदी फिल्में
ख. महाभारत और रामायण
ग. चित्रहार
घ. समाचार
iii) प्रस्तुत गद्यांश में ______ को सदी का महानायक कहा गया है। *
1 point
क. अमिताभ बच्चन
ख. दिलीप कुमार
ग. सलमान खान
घ. इन सभी
Answers
Answered by
0
Answer:
hindi filmo mein kamm karne ke liye.
mahabharat aur ramayana.
amitabh bacchan
Similar questions
English,
3 months ago
Social Sciences,
3 months ago
Social Sciences,
3 months ago
Math,
8 months ago
Economy,
8 months ago
Math,
1 year ago
Geography,
1 year ago