प्रश्न 2. निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:-
तेरे-मेरे बीच कहीं है एक घृणामय भाईचारा।
संबंधों के महासमर में तू भी हारा मैं भी हारा॥
बँटवारे ने भीतर-भीतर
ऐसी-ऐसी डाह जगाई।
जैसे सरसों के खेतों में
सत्यानाशी उग-उग आई ॥
तेरे-मेरे बीच कहीं है टूट-अनटूटा पतियारा।।
संबंधों के महासमर में तू भी हारा मैं भी हारा॥
अपशब्दों की बंदनवारें
अपने घर हम कैसे जाएँ।
जैसे साँपों के जंगल में
पंछी कैसे नीड़ बनाएँ।
तेरे-मेरे बीच कहीं है भूला-अनभूला गलियारा।
संबंधों के महासमर में तू भी हारा मैं भी हारा॥
बचपन की स्नेहिल तसवीरें
देखें तो आँखें दुखती हैं।
जैसे अधमुरझी कोंपल से
ढलती रात ओस झरती है।
तेरे-मेरे बीच कहीं है बूझा-अनबूझा उजियारा।
संबंधों के महासमर में तू भी हारा मैं भी हारा॥ 5*1=5
(क) कविता से किस बँटवारे की बात हो सकती है? *
1. दो भाइयों का बँटवारा
2. दो देशों के बीच का बँटवारा
3. संपत्ति का बँटवारा
4.दो शरणार्थियों के बीच का बँटवारा
Answers
Answered by
1
Answer:
दओ भाइयो का बटवारा बताया गया है
Xxauspicious3354xX:
is it?
Answered by
10
Explanation:
1. दो भाइयों का बँटवारा ✅
♡──━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━──♡
Similar questions