प्रश्न 2-निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर कहानी लिखिए। शीर्षक व सीख भी लिखिए।
एक कोआ
प्यास से व्याकुल होना - इधर-उधर पानी की तलाश करना
एक जगह एक घड़े में
पानी का होना - पानी का कम होना कौए की चोंच का पानी तक न पहुंचना - उपाय - घड़े में पत्थर
पानी की सतह ऊंची होना - कौए का पानी पीना - शिक्षा ।
डालना
Answers
Answered by
4
Answer:
बुद्धिमान कौवा
एक बार एक कौआ बहुत प्यासा था।
उसको कहीं पानी नहीं मिल रहा था।
बहुत ढूँढने पर उसको एक घड़ा दिखाई दिया।
घड़े में बहुत थोड़ा सा पानी था। कौए की चोंच पानी तक नहीं पहुँच पा रही थी।
वह बड़े ध्यान से सोचने लगा और उसे एक उपाय सूझा। पास ही पत्थर के कुछ टुकड़े पड़े थे।
कौए ने एक एक पत्थर उठाया और घड़े में डालता गया।
धीरे धीरे पानी ऊपर आने लगा।
कौआ लगातार पत्थर डालता गया।
जल्दी ही पानी इतना ऊपर आ गया कि कौए की चोंच वहाँ तक आराम से पहुँच गई।
तब कौए ने पानी पिया और अपनी प्यास बुझाई।
शिक्षा: सोचने से हर मुश्किल का हल निकल सकता है
Answered by
2
SORRY IF ANYTHING IS WRONG TRIED MY BEST IF RIGHT PLS MARK BRAINLIEST
Attachments:
Similar questions